Family pension to freedom fighters स्वतंत्रता सेनानियों को परिवार पेंशन

Family pension to freedom fighters स्वतंत्रता सेनानियों को परिवार पेंशन

GOVERNMENT OF INDIA

MINISTRY OF  HOME AFFAIRS

RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO-1502

ANSWERED ON-15.03.2017

Family pension to freedom fighters

1502 . Shri R. Vaithilingam

(a) whether it is a fact that the Centre is giving family pension to the freedom fighters;

(b) if so, the details thereof;

(c) whether Government is considering to revise and increase family pension; and

(d) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF HOME AFFAIRS (SHRI HANSRAJ GANGARAM AHIR)

(a) to (d): Yes Sir. The Centre is giving family pension to the eligible dependents of the freedom fighter pensioners under Swatantrata Sainik Samman Pension Scheme, 1980, administered by Ministry of Home Affairs. As per the provisions of this Scheme, after death of the freedom fighter pensioner, his/her spouse(widow/widower) and after death of spouse, his/her unmarried & un-employed daughters (up to maximum of three such daughters at any point of time) and thereafter, mother or father of the freedom fighter pensioner are granted dependent family pension.

The freedom fighter pension/family pension has already been revised and increased recently by the Central Government with effect from 15.08.2016. The amount of pension being given under this scheme to different categories of freedom fighters and their dependents are as at Annexure. Dearness Allowance/Relief as given to the Central Government Employees/pensioners has been made applicable to the freedom fighter pensioners also.

Annexure 

Monthly Amount of Pension provided under Swatantrata Sainik Samman Pension Scheme, 1980

Sl.No Category of freedom fighters Amount of pension before the enhancement on 15.08.2016 including Dearness Relief (Per Month) Present amount of pension after the enhancement with effect from 15.08.2016(Per Month)
1. Ex-Andaman Political Prisoners/spouses Rs.24,775/- Rs.30,000/-
2. Freedom fighters who suffered outside British India/spouses Rs.23,085/- Rs.28,000/-
3. Other Freedom Fighters/ spouses including INA Rs.21,395/- Rs.26,000/-
4. Dependent parents/eligible daughters (maximum 3 daughters at any point of time) Rs.3,380/-(dependent parents)Rs.5,070/-(daughters) 50% of the sum that would have been admissible to the Freedom Fighter, i.e., in the range of Rs.13,000/- to Rs.15,000/-

भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 1502

दिनांक 15.3.2017/
24 फाल्गुन, 1938 (शक) को उत्तर के लिए

स्वतंत्रता सेनानियों को परिवार पेंशन

1502.   श्री आर. वैद्यलिंगम:
क्या गृह मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्या यह सच है कि केन्द्र स्वतंत्रता सेनानियों को परिवार पेंशन प्रदान कर रहा है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) क्या सरकार परिवार पेंशन को संशोधित करने और बढ़ाने पर विचार कर रही है; और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

उत्तर

गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री हंसराज गंगाराम अहीर)
(क) से (घ): जी, हां। केंद्र गृह मंत्रालय द्वारा लागू स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना 1980 के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के पात्र आश्रितों को परिवार पेंशन दे रहा है। इस योजना के उपबंधों के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी पेंशनधारक की मृत्यु के पश्चात, उसकी पत्नी/पति (विधवा/विधुर) और पत्नी/पति की मृत्यु के बाद उनकी अविवाहित एवं बेरोजगार पुत्रियां (किसी भी एक समय में अधिकतम ऐसी तीन पुत्रियों तक) और इसके पश्चात, स्वतंत्रता सेनानी पेंशनधारक की माता या पिता को आश्रित पारिवारिक पेंशन दी जाती है।

स्वतंत्रता सेनानी पेंशन/परिवार पेंशन को हाल ही में दिनांक 15.08.2016 से केंद्र सरकार द्वारा संशोधित किया गया है और इसमें वृद्धि की गई है। इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को दी जा रही पेंशन की राशि अनुलग्नक में है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशन धारकों को दिया जा रहा मंहगाई भत्ता/राहत स्वतंत्रता सेनानी पेंशन धारकों के लिए भी लागू कर दिया गया है।
*****

अनुलग्नक

स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना, 1980 के तहत प्रदान की जा रही पेंशन की मासिक राशि
क्र सं. स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी महंगाई राहत सहित दिनां‍क 15.08.2016 को वृद्धि से पूर्व की राशि (प्रतिमाह) दिनांक 11.08.2016 से प्रभावी वृद्धि के बाद पेंशन की वर्तमान राशि (प्रतिमाह)
1. भूतपूर्व अंडमान राजनैतिक कैदी/पति-पत्नी 24,775/- रू. 30,000/- रू.
2. ब्रिटिश इंडिया से बाहर यातना भागने वाले स्वतंत्रता सेनानी/पति-पत्नी 23,085/- रू. 28,000/- रू.
3. आईएनए सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानी/पति-पत्नी 21,395/- रू. 26,000/- रू.
4. आश्रित माता-पिता/पात्र पुत्रियां (किसी भी एक समय में अधिकतम 03 पुत्रियां) 3,380/- रू.(आश्रित माता-पिता) 5,070/- रू.(पुत्रियों) स्वतंत्रता सेनानी को पात्र राशि का 50% अर्थात 13,000/- रू. से 15,000/- रू. की श्रेणी में

[download id=”103341″ template=”dlm-buttons-button”]

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.