Net Profit of IRCTC
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 2684
ANSWERED ON 24.03.2017
NET PROFIT OF IRCTC
- SHRI T. RATHINAVEL:
Will the Minister of RAILWAYS be pleased to state:
(a) whether it is a fact that IRCTC’s net profit grew 44 per cent to ₹ 189 crore in the financial year 2016, if so, the details thereof;
(b) whether it is also a fact that IRCTC’s portal sold train tickets worth ₹ 24,022 crore during the year, although growth halved to 17 per cent from a year earlier; and
(c) whether it is also a fact that its revenue comes from service charge on tickets, sale of Rail Neer packaged water, onboard catering services and licence fees from outsourced catering vendors?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF RAILWAYS
(SHRI RAJEN GOHAIN)
(a): Yes, Sir. The net profit of Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited (IRCTC) has grown to ₹ 189 crore in Financial Year 2015-16 as against ₹ 131 crore in Financial Year 2014-15. It is a growth of 44%.
(b): Yes, Sir. During the year 2015-16, a total of ₹ 24,023 crore has been collected towards the sale of train tickets through IRCTC portal. IRCTC has registered 17% growth and it is a fact that its growth in this sector has come down from 34% to 17%.
(c): Yes, Sir. The revenue is generated from the following activities:- (i) Service charges on internet tickets (ii) Sales of Rail Neer packaged water (iii) Sales of on-board catering services. (iv) License fee from outsourced catering vendors. (v) Revenue from tourism services.
****
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 2684
24.03.2017 को दिया जाने वाला उत्तर
आईआरसीटीसी का निवल लाभ
- 2684. श्री टी. रतिनावेल:
क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
- क्या यह सच है कि वित्तीय वर्ष 2016 में आईआरसीटीसी का निवल लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपए हो गया है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
- क्या यह भी सच है कि आईआरसीटीसी पोर्टल ने वर्ष के दौरान 24,022 करोड़ रुपए के रेल टिकट बेचे जबकि गत वर्ष की तुलना में वृद्धि आधी घटकर 17% हो गई; और
- क्या यह भी सच है कि इसका राजस्व टिकटों पर सेवा शुल्क, बिक्रियों व रेल नीर नामक बोतल-बंद पानी, रेलगाड़ी में प्रदान की जाने वाली खानपान सेवाओं तथा आउटसोर्स किए गए खानपान विक्रेताओं से वसूले जाने वाले लाइसेंस शुल्क से आता है?
उत्तर
रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री राजेन गोहांई)
(क) : जी हां। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2014-15 में 131 करोड़ रु. की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़कर 189 करोड़ रु. हो गया है। यह 44% की वृद्धि है।
(ख): जी हां। वर्ष 2015-16 के दौरान, आईआरसीटीसी पोर्टल के माध्यम से गाड़ी टिकटों की बिक्री से कुल 24,023 करोड़ रु. एकत्रित किए गए हैं। आईआरसीटीसी ने 17% की वृद्धि दर्ज की है और यह सही है कि इस क्षेत्र में इसकी वृद्धि 34% से घटकर 17% हो गई है।
(ग): जी हां। निम्नलिखित गतिविधियों से राजस्व सृजित किया जाता है : (i) इंटरनेट टिकटों पर सेवा प्रभार (ii) रेल नीर बोतलबंद पानी की बिक्री (iii) ऑन-बोर्ड खानपान सेवाओं से राजस्व (iv) आउटसोर्स खानपान वेंडरों से लाइसेंस फीस (v) पर्यटन सेवाओं से राजस्व।
******
Leave a Reply